बिल्डर सत्येंद्र साहनी सुसाइड कांड के अभियुक्त गुप्ता बंधुओं को किसका संरक्षण
कांग्रेस की उच्च स्तरीय जांच मांग
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। देहरादून के प्रतिष्ठित बिल्डर सत्येंद्र साहनी आत्महत्या कांड के मुख्य अभियुक्त गुप्ता बंधुओं को राज्य में किसका संरक्षण है। सरकार को इसकी उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए।
।ये कहना है उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का। मीडिया से बातचीत मंे उन्होंने कहा कि गुप्ता बंधुओं की पहुंच बड़ी राजनैतिक हस्तियों से है और एक जमाने में उत्तराखंड राज्य सरकार में उनको मंत्री का दर्जा व सुरक्षा भी मुहैय्या करवाई गई थी ।
धस्माना ने कहा कि देहरादून में गुप्ता बंधुओं के घर इनकम टैक्स के छापे व दक्षिण अफ्रीका में उनके खिलाफ कार्यवाही के बावजूद वे भारत व उत्तराखंड तथा उत्तरप्रदेश में लगातार सक्रिय रह कर जिस प्रकार की गतिविधियां कर रहे हैं यह बिना राजनैतिक व प्रशासनिक संरक्षण के संभव नहीं है।
धस्माना ने कहा की सत्येंद्र साहनी आत्महत्या पूरे राज्य के लिए एक चेतावनी है। उन्होंने कहा कि इस वक्त देहरादून व उत्तराखंड में देश व दुनिया के अनेक अपराध जगत के लोग सफेदपोश बन कर बिल्डर व खनन का काम कर रहे हैं। हाल ही में देहरादून में खनन का बड़ा काम बाहर के लोगों की कंपनी को पीछे के दरवाजे से दे दिया गया और इसी प्रकार जमीनों व बिल्डर का काम भी स्थानीय लोगों के साथ मिल कर अनेक कुख्यात लोग कर रहे हैं। इसका एक उदाहरण सत्येंद्र साहनी प्रकरण में सामने आया है।
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि राज्य की सरकार को व पुलिस तथा खुफिया तंत्र को सतर्क रह कर ऐसे लोगों के खिलाफ अपराध घटित होने से पहले करवाही करनी चाहिए अन्यथा किसी भी वक्त कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।