10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा पर विधानसभा चुनाव का साया पड़ना तय है। बोर्ड परीक्षा की तिथि तय करने के लिए चुनावी शिडयूल जारी होने का इंतजार कर रहा है।
वर्ष 2012 में भी विधानसभा चुनाव के चलते बोर्ड परीक्षा की तिथि खासी पीछे चली गई थी। एक बार फिर ऐसी स्थिति आ रही है। संभवना है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव फरवरी अंतिम सप्ताह या मार्च प्रथम सप्ताह में हो सकते हैं।
इससे बोर्ड परीक्षा के कम से कम 15-20 दिन पीछे जा सकती है। ऐसा हुआ तो समय से परीक्षा परिणाम जारी करने में दिक्कतें आ सकती हैं। इसके अलावा एक अप्रैल से शुरू होने वाला नया शिक्षा सत्र भी प्रभावित होगा।
हालांकि विभागीय अधिकारी दावा कर रहे हैं कि इस प्रकार की तैयारियां हैं कि नया शिक्षा सत्र समय से ही शुरू हो। इसके लिए बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा 15 जनवरी से शुरू कर 31 जनवरी तक संपन्न कराई जाएंगी।
साथ ही विभिन्न जिलों में प्रीबोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके अलावा गृह परीक्षा फरवरी में कराने की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि जनवरी और फरवरी माह में उक्त व्यवस्थाएं कराना विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। कारण विभाग की अधिकांश मशीनरी निर्वाचन के कार्य में लगेगी।