पुलिस ने निकाली भाजपा सांसद के बेटे की हेकड़ी
पुलिस पर दिखा रहा था रौब
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। कानपुर देहात से भाजपा के निवर्तमान सांसद के बेटे की मुनिकीरेती पुलिस ने हेकड़ी बाहर निकाल दी। रौब दिखाकर पुलिस को दबाव में लेने की सांसद के बेटे की मंशा पूरी नहीं हो सकी।
हुआ यूं की यूपी नंबर की एक कार कैलाश गेट क्षेत्र में विपरीत दिशा में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए निकल रही थी। इस दौरार कार से जमकर हूटर बज रहा था। ये देख मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कार को रोका तो उसमें सांसद के बेटे, गनर समेत कुछ और लोग सवार थे।
कार के शीशे पर सांसद का स्टिककर लगा था। पुलिस ने उन्हें ट्रैफिक नियमों और लगे जाम का हवाला दिया तो सांसद का बेटा और गनर पुलिस को रौब दिखाने लगे। लगे हाथ यूपी के कुछ अधिकारियों से भी बात कराने का प्रयास करने लगे। मगर, पुलिस ने एक नहीं सुनी।
पुलिस ने कार का चालान काटकर कोर्ट भेज दिया। इस मौके पर देश भर से यहां जाम में फंसे यात्रियों ने पुलिस के एक्शन की सराहना की। साथ ही नेताओं के परिजनों द्वारा की जा रही ऐसी हकरत कड़ी आलोचना की।