भाजपा के विधायक होंगे इनोवा कार में और कांग्रेस के फूल व्हील गेज वोल्वो बस में
ऋषिकेश। 10 मार्च को उत्तराखंड राज्य में भाजपा के कुल विधायकों की संख्या एक इनोवा कार की कुल सीट क्षमता के बराबर रह जाएगी और कांग्रेस के विधायकों की संख्या फूल व्हील गेज वाली दो वोल्वो बस की क्षमता के बराबर होंगे।
ये आंकलन है कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ का। ऋषिकेश में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। भाजपा के विधायकों की संख्या एक इनोवा कार की कुल सीट क्षमता के बराबर होंगे। यानि ड्राइविंग सीट पर भी माननीय ही बैठा तो आठ और नहीं तो सात। ओवर लोड की गई तो 10।
प्रो. गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों की संख्या फूल व्हील गेज वाली दो वोल्वो बस की क्षमता के बराबर होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कहीं कांटे की टक्कर नहीं है। भाजपा की विदाई तय है। लोग भाजपा जनिज महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से उकता गए हैं और सबक सीखाना चाहते हैं।