चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस ने गहतोड़ी पर दांव खेला
देहरादून। चंपावत विधानसभा से विधायक चुने गए कैलाश गहतोड़ी ने सीट छोड़ी तो कांग्रेस ने उपचुनाव में निर्मला गहतोड़ी पर दांव खेल दिया। इस तरह से चंपावत के चुनाव में मैदान में एक बार फिर से गहतोड़ी की मौजूदगी रहेगी।
31 मई को प्रस्तावित चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने पूर्व राज्य मंत्री निर्मला गहतोड़ी पर दांव खेला है। इस तरह से कहा जा सकता के भाजपा के गहतोड़ी ने विधायकी से इस्तीफा दिया तो कांग्रेस ने गहतोड़ी पर दांव खेल दिया।
फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में गहतोड़ी भाजपा के थे और इस चुनाव में कांग्रेस ने भी अपने गहतोड़ी को चुनाव मैदान में उतार दिया। इस तरह से चुनाव कई तरह से रोमांचक होने वाला है।