बीस बीघा में धूमधाम से मनाया गया भाजपा का होली मिलन कार्यक्रम

तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। भाजपा के संगठनात्मक जिले ऋषिकेश का होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
मंगलवार को जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के संयोजन में 20 बीघा में आयोजित होली कार्यक्रम का महामंत्री संगठन अजय कुमार ने बतौर मुख्य शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सबको अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए त्योहारों को मनाना है।
भेदभाव को भुलाकर रंगो के समान एक दूसरे से मिलना है। उन्होंने कहा की हम सब एक ही पथ के राही है इसलिए उत्तराखंड के विकास के लिए सभी को सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना है। सिर्फ कदम ही नही मन के कदम भी मिलाकर चलना है। उन्होंने कहा पूरे उत्साह से होली मनाये किंतु स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखना है ।
राज्य के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी महिलाओ को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। देश के सर्वाेच्च पद से लेकर अन्य उच्च पदों पर महिला विधमान है। उन्होंने कहा की महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र मे मोदी जी और धामी सरकार कार्य कर रही है । महिलाओ को 30ः आरक्षण देने के लिए धामी सरकार का आभार भी व्यक्त किया।
होली कार्यक्रम में महिलाओ ने सुंदर गीत व नृत्य प्रस्तुत किये तथा राधा कृष्ण के सुंदर नृत्य के साथ फूलों की होली का भी आनंद दर्शको ने लिया।
इस अवसर पर मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाईं, ऋषिकेश जिला प्रभारी नलिन भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, जिला मीडिया प्रभारी नीलम चमोली, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र, ऋषिकेश मण्डल अध्यक्ष सुमित पवार, तनु तेवतिया, दिनेश पयाल, गणेश रावत, पुष्पा ध्यानी, राजकुमार राज, उषा कोठारी, राहुल अग्रवाल, दीवान सिंह रावत, अंकित बिजलवान, कविता शाह, सुनीता भंडारी आदि उपस्थित रहे।