भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष का भानियवाला में जोरदार स्वागत

तीर्थ चेतना न्यूज
डोईवाला। भाजपा के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी का पार्टी कार्यकर्ताओ ने भानियावाला में जोरदार स्वागत किया। क्षेत्रीय सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने रानीपोखरी में डोईवाला और रानीपोखरी मंडल के नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया।
सोमवार को क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी का स्वागत किया। कहा कि उनकी संगठन की प्रति निष्ठा और सबको साथ लेकर चलने के हुनर ने उन्हें यहों तक पहुंचाया। इस मौके पर नेगी ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का मण्डल अध्यक्ष बनने का जो सौभाग्य मुझे मिला है, उसके लिए शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार।
कहा कि पार्टी की रीति नीति और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि ख्याति प्राप्त ज्योतिषाचार्य आचार्य रमेश प्रसाद सेमवाल जी ने कहां की भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीति नीति को आगे बढ़ाएं जिससे फिर से एक बार नरेंद्र मोदी जी भारी मतों से देश के प्रधानमंत्री पद पर सुशोभित हों ।
कार्यक्रम में जिला महामन्त्री राजेंद्र तड़ियाल, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल, विशाल क्षेत्री, दीपक चौहान, गुंजन सैनी, अशोक रावत, यशपाल चौहान, अजय चौहान, सतवीर मखलोगा, अभिषेक चौहान, मनीष क्षेत्री, मोहित ध्यानी आदि मौजूद थे।
भानियावाला में पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार /सांसद हरिद्वार ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष डोईवाला नरेंद्र सिंह नेगी एवं मंडल अध्यक्ष रानीपोखरी अरुण शर्मा , नवनियुक्त जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा विशाल छेत्री को माला पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित की और कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि वह पूरे उत्साह के साथ पार्टी की रीति नीति एवं केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करें ।
उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।