डिग्री कॉलेज बिथ्याणी की प्रेरणा और सागर करेंगे राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बिथ्याणी, यमकेश्वर की प्रेरणा बडोला और सागर बिंजोला 26 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि से कॉलेज और पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
इस वर्ष राष्ट्रीय युवा उत्सव कर्नाटक के हुबली धारवाड़ में 12-16 जनवरी को होगा। इस युवा उत्सव में शिरकत के लिए उत्तराखंड के एनएनएस के 12 स्वयं सेवी छात्र/छात्राओं का चयन हुआ है। इसमें गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, बिथ्याणी की छात्रा प्रेरणा बडोला और छात्र सागर बिंजोला भी शामिल हैं। ।
कॉलेज के उक्त दोनों छात्रा/छात्र उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस उपलब्धि से कॉलेज ही नहीं पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। दोनों छात्रों को बधाई देते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ उमेश कुमार त्यागी ने बताया की यह महाविद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।