गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बिपेंद्र नारायण कोटियाल सेवानिवृत्त
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात बिपेंद्र नारायण कोटियाल राजकीय सेवा से निवृत्त हो गए। इस मौके पर कॉलेज परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
उत्तराखंड उच्च शिक्षा सेवा में 34 वर्षों की सेवा के बाद बिपेंद्र नारायण कोटियाल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हो गए। शनिवार को कॉलेज स्टाफ क्लब के ,तत्वाधान में सत्रांत एवं सेवा निवृत हो रहे कार्मिक कोटियाल के सम्मान में संयुक्त रूप से विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने कोटियाल को स्टाफ क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह, उपहार ,शाल, पुष्पगुच्छ एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
कॉलेज परिसर के रुसा सभागार में आयोजित इस समारोह में सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बिपेन्द्र नारायण कोटियाल के साथ अपने बीते क्षणों को साझा किया। सभी ने कोटियाल की व्यवस्थित कार्यशैली एवं मधुर व्यवहार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
बताते चले कि अपने सेवा काल में कोटियाल ने देवप्रयाग,चंद्रवदनी नैखरी, गोपेश्वर, ऋषिकेश ,देहरादून शहर एवं नरेंद्रनगर महाविद्यालयों में अपनी सेवाएं दी है। उज्जवल सेवा काल के साथ अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर महाविद्यालय परिवार ने ऐसे कार्मिक पर गर्व की अनुभूति प्रकट की है।
विदाई समारोह में स्टाफ क्लब के सचिव डॉ राजपाल रावत,सदस्य डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ जितेंद्र नौटियाल, प्रधान सहायक शूरवीर दास, लक्ष्मी कठैत, अनूप पुंडीर के अलावा बड़ी संख्या में प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र मौजूद रहे। समारोह का छायांकन विशाल त्यागी ने किया।