बिंदिया अग्रवाल ने ली नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक के अध्यक्ष पद की शपथ
तीर्थ चेतना न्यूज
स्वर्गाश्रम। बिंदिया अग्रवाल ने नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक के अध्यक्ष पद की शपथ ली। इसके अलावा चार सभासदों के शपथ के साथ नवनिर्वाचित नगर पंचायत बोर्ड अस्तित्व में आ गया।
शुक्रवार को उपजिलाधिकारी श्रेष्ठ गुनसोला ने नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिंदिया अग्रवाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके अलावा नव निर्वाचित वार्ड सभासद रेणुका भंडारी, सुरूचि अवस्थी, जितेंद्र धाकड़, मुरलीधर शर्मा ने भी शपथ ली।
अध्यक्ष बिंदिया अग्रवाल और चार सभासदों की शपथ के साथ ही नगर पंचायत बोर्ड अस्तित्व में आ गया। इस मौके पर अध्यक्ष बिंदिया अग्रवाल ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया। कहा कि बोर्ड टीम वर्क की तरह काम करेगा और नगर की बेहतरी सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव में जो वादे लोगों से किए गए हैं उन पर अमल किया जाएगा। जनता को साथ लेकर नगर के विकास को गति दी जाएगी। नव निर्वाचित सभासदों ने भी नगर के हित में काम करने की बात कही।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष माधव अग्रवाल, शकुंतला राजपूत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंद्र प्रकाश अग्रवाल, डा. नारायण सिंह रावत, नगर आदेश तोमर, देवेंद्र राणा, गीता राणा, मनीष राजपूत, अश्वनी गुप्ता, अरविंद नेगी, गोविंद अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

