डा. प्रतिभा राजहंस और ज्योति पठानिया को भाउराव देवरस स्मृति सेवा सम्मान
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। डा. प्रतिभा राजहंस और ज्योति पठानियां को इस वर्ष के भाउराव देवरस स्मृति सेवा सम्मान के लिए चुना गया है। दोनों को उक्त सम्मान 19 नवंबर को तीर्थनगरी ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भाउराव देवरस सेवा न्याय सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को भाउराव देवरस की जयंती 19 नवंबर को भाउराव देवरसस्मृति सेवा सम्मान से सम्मानित करता है। इस वर्ष उक्त कार्यक्रम तीर्थनगरी ऋषिकेश में आयोजित किया जा रहा है।
19 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम भाउराव देवरस सेवा न्यास के केंद्रीय कार्यालय प्रभारी संदीप गुप्ता ने मीडिया को जानकारी दी।
बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम तीर्थनगरी ऋषिकेश में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में नागपुर में अति पिछड़े क्षेत्र में चिकित्सा मुहैया कराने के काम में लगी डा. प्रतिभा राजहंस और वैश्याओं के बच्चों को पढ़ा लिखाकर संस्कारित बनाने के काम में लगी चैतन्य महिला मंडल की ज्योति पठानिया को इस वर्ष का भाउराव देवरस स्मृति सेवा सम्मान दिया जाएगा।
इस मौके पर न्यास के स्तर से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया कि गया कि एम्स ऋषिेकेश के पास अगले वर्ष मई-जून तक विश्राम सदन बनकर तैयार हो जाएगा।
इस मौके पर प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल, सुदामा सिंघल, संदीप मल्होत्रा, सत्यप्रकाश बंगवाल आदि मौजूद थे।