पीएम मोदी के दौरे से पहले कौशिक ने लिया केदारधाम पहुँँचकर व्यवस्थाओं का जायजा, कहा भव्य होगा प्रधानमंत्री का यह दौरा
देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए केदार धाम पहुँँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग सहित ज़िला कार्यकारिणी के सदस्यो के साथ भी बैठक कर रैली को लेकर जरुरी निर्देश और जिम्मेदारियां सौपी। वहीं 12 ज्योतिर्लिंग में ऑनलाइन व्यवस्था को लेकर भी वार्ता की। मदन कौशिक ने कहा कि पीएम मोदी के दौरे को भव्य बनाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है कि मोदी के उत्तराखंड के किसी भी धाम पर आने से विश्व में संदेश जाता है और यह उतराखंड के लिए गौरव की बात है।