जूहा. शिक्षक संगठन की नैनीडांडा ब्लॉक के हुकम अध्यक्ष और वीरेंद्र मंत्री बनें

जूहा. शिक्षक संगठन की नैनीडांडा ब्लॉक के हुकम अध्यक्ष और वीरेंद्र मंत्री बनें
Spread the love

पौड़ी। राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन की नैनीडांडा ब्लॉक इकाई के चुनाव में हुकम सिंह अध्यक्ष और वीरेंद्र जोशी मंत्री चुने गए।

गुरूवार को बीआरसी सभागार में राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का जिलाध्यक्ष जय चन्द्र आर्य , जिला मंत्री मुकेश काला आदि ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

अधिवेशन की शुरूआत में अधिवेशन/शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में डिप्टी ईओ या उनके किसी प्रतिनिधि के शिरकत न करने पर रोष प्रकट किया गया। इस पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

बहरहाल, चुनाव पर्यवेक्षक मनमोहन सिंह चौहान और गणेश प्रसाद पांथरी की देखरेख में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर हुकम सिंह, वरष्ठि उपाध्यक्ष पद पर शशिभूषण बिष्ट, मंत्री बीरेन्द्र जोशी, वरिष्ठ मंत्री पद पर परमिंदर सिंह और कोषाध्यक्ष पद पद रावेश कुमार चौहान को निर्विरोध चुनाव गया।

सभी विजयी प्रत्याशियों को जिला मंत्री मुकेश काला द्वारा संघ संविधान के अन्तर्गत शपथ दिलाई गई। निर्वाचित कार्यकारिणी और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई और शुभकामनायें । सभी विकासखण्डों के पर्यवेक्षकों का जनपद कार्यकारिणी की ओर से धन्यवाद।

प्रदेश के पूर्व संगठन मंत्री हेमंत गैरोला ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी। इस मौके पर प्रेमप्रकाश मधवाल, श्री सुरेश चन्द्र देवरानी, श्रीमती अंजना कंडवाल,श्रीमती प्रेमलता,परमेन्द्र सिंह रावत आदि ने विचार व्यक्त किये।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *