पर्वतीय क्षेत्र में बासमती उत्पादन की अपार संभावनाएं

पर्वतीय क्षेत्र में बासमती उत्पादन की अपार संभावनाएं
Spread the love

पीजी कॉलेज गोपेश्वर में वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने दी जानकारी

तीर्थ चेतना न्यूज

गोपेश्वर। प्रयास किए जाएं तो राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के सीढ़ीनुमा खेतों में भी बासमती चावल की खेती लहलहा सकती है।
जी हां, ऐपफेडा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. रितेश शर्मा ने इसकी जानकारी दी। मौका था गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गोेपेश्वर में नवाचार केंद्र द्वारा बासमती की खेती की संभावनाएं और निर्यात विषय पर एक कार्यशाला का।

वरिष्ठ वैज्ञानिक रितेश शर्मा ने बताया कि भारत से सबसे अधिक निर्यात होने वाला कृषि उत्पाद चावल है और इसमें भी सबसे अधिक विदेशी मुद्रा बासमती चावल से हासिल होती है। यदि उचित प्रयास किए जाएं तो बासमती को पर्वतीय क्षेत्रों में भी उगाया जा सकता है।

हिमाचल का कांगड़ा जिला इसका एक अच्छा उदाहरण है। उन्होंने बीजों के शुद्धिकरण और अच्छे बीजों के चयन विधि के बारे में विस्तार से बताया। मेरठ में सफलता पूर्वक बासमती की खेती कर रहे प्रगतिशील किसान विनोद सैनी ने स्वयं द्वारा की जा रहे बासमती उत्पादन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में गन्ना किसानों द्वारा इसकी खेती में रुचि नहीं ली गई किंतु बासमती की अच्छी फसल और लाभ से किसान उत्साहित हुए और धीरे-धीरे अन्य ने भी बासमती की खेती की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक ढंग से उगाने के लिए जीवामृत और बीजामृत जैसे जैविक खादों का प्रयोग अच्छा रहता है। कार्यशाला के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी चमोली डॉ ललित नारायण मिश्र ने बताया कि चमोली जनपद में माल्टा और बुरांस की तरह चावल के प्रसंस्करण से भी कृषकों को लाभ हो सकता है। उन्होंने कहा कि लाल चावल इसका एक उदाहरण है और इसलिए बासमती चावल की संभावनाओं पर विचार किया जाना आवश्यक है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि घनश्याम स्मृति संस्थान के प्रबंध निदेशक राकेश गैरोला ने बताया कि जिले में खेती के लिए अभिनव प्रयोग हो रहे हैं और आशा की जानी चाहिए कि बासमती के उत्पादन के बारे में भी कृषक विचार करेंगे।

सहायक कृषि अधिकारी डॉ जितेंद्र भास्कर ने बताया कि किसी भी कृषि के लिए मिट्टी की जांच बहुत आवश्यक है और उन्होंने श्रीधान विधि के विषय में किसानों को बताया और कहा कि यह विधि किसी भी प्रकार के धान उत्पादन में उपयोगी है।

कार्यक्रम में किसानों के लिए छोटी सी क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जो विशेषज्ञों के व्याख्यान पर आधारित थी। इसमें 10 किसानों को सही उत्तर देने में पारितोषिक प्रदान किया गया। इस मौके पर संगीत विभाग के छात्रों ने संगीत और नृत्य प्रस्तुति दी।

कॉलेज की प्रभारी प्रिंसिपल प्रो. स्वाति नेगी ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम में आई सभी किसानों और वरिष्ठ वैज्ञानिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ अनिल सैनी, डा रूपेश कुमार, डॉ मनीष डंगवाल, डा प्रियंका उनियाल, डॉ रविशंकर कुनियाल, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ विधि ध्यानी, डॉ पीएल शाह, डॉ श्याम बटियाटा, डॉ राजेश मौर्य, डॉ रंजू बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *