बेसिक/जूनियर के 121 शिक्षकों को एलटी में प्रमोशन
पौड़ी। 30 प्रतिशत कोटे के तहत बेसिक/जूनियर के करीब 121 शिक्षकों को एलटी में प्रमोशन से नवाजा गया है। प्रमोशन पाए सभी शिक्षकों से 15 दिनों के भीतर ज्वाइन करने की अपेक्षा की गई है। फॉरगो करने पर अगले तीन वर्ष तक प्रमोशन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।
एलटी शिक्षक नियुक्ति प्राधिकारी मंडलीय अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने चार विषय गणित, हिन्दी, अंग्रेजी और साइंस में 30 प्रतिशत कोटे के तहत बेसिक/जूनियर के करीब 121 शिक्षकों को एलटी में प्रमोशन पत्र जारी कर दिए हैं।
इसमें गणित में 24 सामान्य शाखा और एक महिला शाखा, हिन्दी में सामान्य शाखा में एक, अंग्रेजी में सामान्य शाखा में 19 और महिला शाखा में विज्ञान में सामान्य शाखा में 46 और महिला शाखा में एक को प्रमोशन मिला है।
एलटी में प्रमोशन पाए सभी शिक्षकों को 15 दिन के भीतर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमोशन फॉरगो करने पर अगले तीन सालों में संबंधित शिक्षक को प्रमोशन की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।