बमणगांव में पांडव कथा महायज्ञ संपन्न
हर चौथे वर्ष होता है आयोजन, प्रवासी भी जुटे
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। क्वीली पटटी के बमणगांव में नौ दिवसीय पांडव कथा महायज्ञ परंपरागत धर्मध्वजा के अवरोहण के साथ संपन्न हो गया। आयोजन में बड़ी संख्या में प्रवासियों ने प्रतिभाग किया और जड़ों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
दो नवंबर से शुरू हुआ बमणगांव में नौरता मंडाण रविवार को विधि विधान के साथ संपन्न हो गया। हर चौथे वर्ष होने वाले इस बड़े धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में प्रवासियों ने प्रतिभाग कर जड़ों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दिखाया।
बमणगांव की विवाहित बेटियों ने भी इस मैती आयोजन में दूर-दूर से पहुंचकर प्रतिभाग कर ईष्ट देवों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रवासियों ने आयोजन के लिए समिति का आभार प्रकट किया। साथ ही गांव की बेहतरी और गांव के धार्मिक आयोजनों को और बेहतर तरीके से कराने हेतु सहयोग का भरोसा दिया।
बहरहाल, नौ दिवसीय पांडव कथा महायज्ञ में पांडवों से जुड़े तमाम लोकोक्तियों को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया। साथ ही परंपरागत ढोल दमाऊ की थाप पर देवी/देवताओं का आहवान किया गया।
इस मौके पर घंटाकर्ण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण, सुरेंद्र दत्त बिजल्वाण, पंकज बिजल्वाण, बजरंग बिजल्वाण, विनोद बिजल्वाण, शक्ति प्रसाद बिजल्वाण, मनोहरी लाल बिजल्वाण, जितेंद्र सजवाण, किशोर बिजल्वाण, दर्शन लाल बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।