27 अप्रैल को खुलेंगे आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट
नरेंद्रनगर राज दरबार में हुआ तिथि और समय का निर्धारण
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। हिंदुओं की आस्था का प्रतीक और देश के चार धामों में से एक आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को प्रातः सात बजकर 10 मिनट पर खोले जाएंगे।
गुरूवार को नरेंद्रनगर राज दरबार में आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि का निर्धारण हुआ। इसके मुताबिक इस वर्ष कपाट 27 अप्रैल को प्रातः सात बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे।
तेल कलश यात्रा के लिए 12 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। इस मौके पर राज पुरोहित समेत श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारी मौजूद थे।
श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का निर्धारण शिवरात्रि के दिन होगा। बहरहाल, श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का निर्धारण होते ही चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू हो जाएंगी।