श्री बदरीनाथ धाम में गलत तरीके से लोगों के घर तोड़ने वाले अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। श्री बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के नाम पर बगैर सहमति के लोगों के घरों और दुकानों को तुड़वाने वाले अधिकारियों के खिलाफ तीर्थ पुरोहित कोर्ट जाएंगे।
चारधाम तीर्थ पुराहित हक हकूकधारी महापंचायत इसको लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। पंचायत की मदद को आगे आए पूर्व सूचना आयुक्त एवं हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट राजेंद्र कोटियाल ने कहा कि राष्ट्रीय पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना नीति 2007 के तहत मुआवजा एवं पुनर्वास पैकेज के बिना लोगों के घरों में तोड़फोड़ उचित नहीं है।
एडवोकेट कोटियाल ने कहा कि पहले लोगों को उनकी सहमति के आधार पर उचित स्थान पर बसाया जाए। दो टूक कहा कि ऐसा न होने पर वा दोषी अधिकारियों के विरूद्ध आपराधिक मुकदमा दायर करने के लिए उच्च न्यायालय जाएंगे और स्वयं पैरवी करेंगे।
उन्होंने कहा कि शासन के सम्मुख पूरी वस्तु स्थिति रख दी गई है। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे का रूख सकारात्मक है। उम्मीद है कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी सकारात्मक रूख रखेंगे। सदियों से भगवान बदरीनाथ के सवा में लगे तीर्थ पुरोहितों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करेंगे जिससे उन्हें कष्ट पहुंचे।