तीर्थ पुरोहितों ने नए डीएम को बताई श्री बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान की हकीकत
तीर्थ चेतना न्यूज
श्री बदरीनाथ। चमोली के नए जिलाधिकारी संदीप तिवारी को श्री बदरीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों के तीखे सवालों से दो-चार होना पड़ा।
चमोली के नए जिलाधिकारी संदीप तिवारी पहली बार बतौर डीएम आदिधाम श्री बदरीनाथ पहुंचे। यहां उन्हें तीर्थ पुरोहित, हक हकूकधारियों के तीखे सवालों से दो चार होना पड़़ा। तीर्थ पुरोहितों ने मास्टर प्लान के तहत हो रही तोड़फोड़ पर सवाल खड़े किए।
कहा श्री बदरीनाथ को भव्य और दिव्य बनाने के नाम पर लागू किया गया मास्टर प्लान उन्हें उजाड़ने की साजिश प्रतीत होती है। निर्माण कायों में लगी कंपनी ने पौराणित स्थलों और रास्तों को भी पूरी तरह से जमींदोज कर दिया है। इस शासन प्रशासन की चुप्पी हैरान करने वाली है।
तीर्थ पुरोहितों ने इस बात पर रोष प्रकट किया कि जिन धर्मशालाओं में उन्हें अस्थायी तौर पर ठौर मुहैया कराए हुए हैं उनके कर्ताधर्ता उन पर कमरा खाली करने का दबाव बना रहे हैं। इसमें श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति भी शामिल है।
तीर्थ पुरोहितों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि इस मामले में दखल दें और मास्टर प्लान के नाम पर तीर्थ पुरोहितों के साथ हो रहे अन्याय को रोकें। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि उन्होंने दो दिन पूर्व ही ज्वाइन किया है। वो इस पूरे मामले को समझेंगे फिर आगे कुछ करेंगे।