19 नवंबर को होंगे आदिधाम श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद

तीर्थ चेतना न्यूज
श्री बदरीनाथ धाम। हिंदुओं की आस्था के प्रतीक आदिधाम श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 19 नवंबर को दोपहर आद तीन बजकर 35 मिनट पर बंद होंगे।
परंपरानुसार विजय दशमी पर्व पर आदिधाम श्री बदरीनाथ के कपाट बंद होने की तिथि का निर्धारण किया। मुख्य रावल, धर्माधिकारी और श्री बदरीनाथ श्री केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों की मौजूदगी में कपाट बंद होने की तिथित का निर्घारण किया गया।
इसके मुताबिक आदिधाम श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 19 नवंबर को दोपहर बांद तीन बजकर 35 मिनट पर बंद किए जाएंगे। इसके बाद कपाट खुलने तक शीतकालीन गददी स्थल जोशीमठ में पूजा अर्चना होगी।