पानी को तरसा श्री बदरीनाथ धाम का इंद्रभवन मोहल्ला
ऐसे कैसे बनेगी बदरी पुरी भव्य और दिव्य
तीर्थ चेतना न्यूज
श्री बदरीनाथ। आदि धाम श्री बदरीनाथ के पुरातन मोहल्ला इंद्रभवन मोहल्ला कई दिनों से पानी के लिए तरस रहा है। यहां ठहरने वाले यात्री परेशान हैं। संबंधित विभाग और प्रशासन है कि गौर करने को तैयार नहीं है।
आदिधाम श्री बदरीनाथ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए हो रही तोड़ाफोड़ी के बीच मास्टर प्लान से इत्तर आवासीय क्षेत्र की तरह की समस्या से रूबरू हो रहे हैं। श्री बदरीनाथ धाम के पुरातल मोहल्ला में शामिल इंद्रभवन मोहल्ले में कई दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है।
स्थानीय लोग जरूरत भर के पानी के लिए परेशान हैं। यहां तीर्थ पुरोहितों के आवासों में रूके तीर्थ यात्री बगैर पानी के लिए परेशान हैं। पिछले घंटे से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। इस वर्ष कपाट खुलने के दिन से ही इंद्रभवन मोहल्ले में पेयजल की समस्या बनी हुई है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित विभाग अनुरोध के बावजूद समस्या के निदान में रूचि नहीं दिखा रहा है। ड्रीम प्रोजेक्ट के माध्यम से श्री बदरीनाथ पुरी की शक्लो सूरत बदलने के काम में जुटा प्रशासन भी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है।
प्रशासन के इस रवैए से इंद्रभवन मोहल्ले में रह रहे तीर्थ पुरोहितों को तमाम प्रकार की आशंकाएं पैदा हो रही हैं। वैसे भी दिव्य और भव्य बनाने के नाम पर टूट-फूट मास्टर प्लान से बाहर पंचभैया मोहल्ले तक आ चुकी है। अब इंद्रभवन भवन मोहल्ला भी खास दूर नहीं है।
फिलहाल इंद्रभवन मोहल्ले के लोग तमाम आशंकाओं के बीच पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग कर रहे हैं।