एआरटीओ आनंद जयसवाल गिरफ्तार
देहरादून। विजिलेंस ने एआरटीओ आनंद जयसवाल को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है। उन पर ऋषिकेश में तैनाती के दौरान वित्तीय अनियमितता करने का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि एआरटीओ आनंद जयसवाल पर ऋषिकेश में तैनाती के दौरान चालान के अधिक पैंसा वसूलने और राजकोष में कम पैसा जमा करने का आरोप रहा है।
2017 में इसको लेकर विजिलेंस ने मामला भी दर्ज किया गया था। आरोप है कि इसके लिए बड़ी चालाकी से दस्तावेजों में भी छेड़छाड़ की गई।
बहरहाल, देहरादून परिवहन मुख्यालय में तैनात आनंद जयसवाल को बुधवार को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। परिहवन विभाग के अधिकारी के गिरफ्तारी से हड़कंप मचा हुआ है।