अनुराग नेगी बनें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। अनुराग नेगी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, हल्द्वानी के नए क्षेत्रीय अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
अभी तक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय, देहरादून में पर्यावरण अभियंता के पद पर तैनात अनुराग नेगी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, हल्द्वानी के क्षेत्रीय अधिकारी का जिम्मा सौंपा गया है। नेगी ने इस पद पर ज्वाइन भी कर लिया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में नेगी की गिनती अच्छे अधिकारियों में होती है।
नेगी हल्द्वानी क्षेत्र में पूर्व में भी अपनी सेवाएं दे चुके है। ज्वाइन करने के बाद उन्होंने बताया कि की जो भी शिकायतें आएंगी उनका तत्काल समाधान का प्रयास किया जाएगा। साथ ही प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ज्यादा से ज्यादा जन जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।