अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को धरना/अनशन जारी

अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को धरना/अनशन जारी
Spread the love

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा पहुंचे अनशन स्थल पर, समर्थन दिया

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने और विधानसभा में हुए नौकरी घोटोले की जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना/ अनशन 48/14 वें दिन भी जारी रहा।

मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा धरना/ अनशन स्थल पर पहुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया। आमरण अनशन पर बैठी 14वें दिन कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, वन्दे मातरम संस्थापक जितेन्द्र पाल पाठी, शिक्षाविद संजय सिलस्वाल व भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष यशवंत सिंह रावत व युवा सूरज कुकरेती बैठे। क्रमिक अनशन पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव गौरव राणा व सावित्री देवी बैठे।

समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा ने कहा कि जिस प्रकार ऋषिकेश में युवा संघर्ष समिति द्वारा अंकिता को न्याय दिलाने व विधानसभा भर्ती घोटाले में दोषियों पर कार्यवाही की माँग को लेकर सरकार के विरुद्ध लड़ाई लड़ रही है यह बहुत ही बड़ा कार्य है समिति के सदस्यों सयोंजक मंडलों को साधुवाद ।

ये हिटलर की सरकार है इस गूंगी बहरी सरकार के सामने आवाज उठाने का कोई फ़ायदा नहीं है और जिस प्रकार विधानसभा भर्ती घोटाले में बैक डोर से नौकरी पाने वालो को तो सजा मिल गईं परन्तु नौकरी देने वालों को कब सजा मिलेगी और हम विपक्ष के नाते नौकरी देने वालो की सजा की मांग उठाते रहेंगे और जिस प्रकार हमारे द्वारा माणा से जो भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई उसमें पहले दिन से ही बहन अंकिता को न्याय दिलाने की मांग की गई और आज हमारे विधायकों द्वारा विधानसभा सत्र में बहन अंकिता के लिए आवाज उठाई तो विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र ही स्थगित कर दिया इससे यह प्रत्यक्ष रुप से दर्शाता है कि यह सरकार उन दोषियों के आगे नतमस्तक हो चुकी है उनको बचाने के लिए हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं लेकिन हम विपक्ष के नाते आवाज उठाते रहेंगे।

कांता प्रसाद कंडवाल ने कहा कि आज यह संघर्ष समिति द्वारा इस बुद्धिहीन निर्दई और पैसों वालों की सरकार के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ ताकि इस सरकार को सच क्या है न्याय क्या है उसके बारे में पता चले ताकि हमारी बेटी अंकिता को न्याय मिल सके और नौकरी पाने वालों को सजा मिल गई तो नौकरी देने वालों को भी सजा मिलनी चाहिए यही प्रार्थना भगवान से कर आज संघर्ष समिति के मंच से हवन कर भगवान से इनको जगाने की प्रार्थना की।

धरने पर नवीन जोशी, पार्षद राकेश मिया, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद भगवान सिंह पंवार, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, पार्षद राधा रमोला, कांग्रेस प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, प्रवीण अग्रवाल,सचिन शर्मा,रविंद्र प्रकाश भारद्वाज, जितार सिंह बिष्ट,लक्ष्मी कठेत, अमर बिष्ट, ओम रतूड़ी,अजय कुमार दास,सवेश्वेरी कठेत,बीरा कठेत,गुड्डी डबराल,पीताम्बर दत्त बुडाकोटी,लक्ष्मी बुडाकोटी,प्रवीण जाटव,भगवती चमोली,राजेंद्र कोठारी,हरी सिंह नेगी,युद्धवीर सिंह चौहान,रामेश्वरी ,दीपक प्रताप जाटव, यदु नाथ शर्मा,विक्रम भंडारी,कमलेश शर्मा,सरोजनी रावत,कमला पोखरियाल, सतु रंगड़, सुशीला राणा,सुमित्रा बिष्ट,हिमांशु रावत,कांता प्रसाद कंडवाल, सावित्री देवी,अशोक शर्मा, वी एस बिष्ट,शांति प्रसाद भट्ट,शकुंतला देवी,चंद्र कांता जोशी,उषा चौहान,शकुंतला शर्मा,संजय भट्ट,रवि सिंह बिष्ट, धर्मेंद्र गुलियाल, राहुल नौटियाल, सागर राणा ,यशवंत सिंह पोखरियाल,जनार्दन प्रसाद थपलियाल,विनोद सिंह चौहान,भगवान सिंह पंवार ,नंदकिशोर जुगलान ,शैलेंद्र बिष्ट,राजेश शाह ,रामकुमार सवार , हिरामन राजभर,परमेश्वर राजभर,राजेंद्र ठाकुर,राकेश राजभर, ओम प्रकाश , जितार सिंह बिष्ट,अरविंद जैन,प्यारे लाल जुगलान ,प्रमिला जोशी,मनोज गुसाई,धर्मेंद्र सिंह,वीर सिंह नेगी ,बलदेव सिंह नेगी ,कुसुम जोशी, जगजीत सिंह,दीपक जैन,प्रदीप जैन, आदि मौजूद रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *