अंकिता को न्याय दिलाने को ऋषिकेश में 19 वें दिन भी जारी रहा धरना
विधानसभा में नौकरी घोटाले के दोषियों के खिलाफ हो एक्शन
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना 19 वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर निर्णय लिया गया कि जल्द ही समिति का प्रतिनिधि मंडल अंकिता मर्डर केस की जांच कर रही एसआईटी की प्रमुख से मिलेगा।
युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना 19वें दिन भी अंकिता हत्याकांड में छुपे वीआईपी के नामों को उजागर करने व विधानसभा भर्ती घोटाले के मुख्य दोषी प्रेमचन्द अग्रवाल सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग जारी रखते हुए जारी रहा साथ ही आज समिति का एक ग्यारह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल एसआईटी चीफ़ पी रेणुका देवी से अंकिता हत्याकांड की जाँच कि विषय में मुलाक़ात करेगा।
समिति के संयोजक दीपक जाटव ने कहा कि आज हमारे धरने का 19वॉं दिन है और धरने का असर दिखना शुरू हो गया है। एक ओर पुलिस ने कार्यवाही करते हुऐ पौडी की नई एसएसपी ने चार्ज लेते हैं अंकिता हत्याकांड के दोषियों पर गैंगेस्टर एक्ट में मुक़दमा दर्ज किया और दूसरी ओर सत्ता पक्ष के चाटुकार धरने के बारे अनर्गल बयानबाज़ी करने लगे हैं। इससे ये दर्शाता है कि धरने से बौखलाए ये लोग जो अपराधियों का साथ देने का काम कर रहे हैं वो घबराये हुए हैं ।
वरिष्ठ समाजसेवी विमला रावत ने कहा कि युवा न्याय संघर्ष समिति के धरने को आज पिछले 19 दिन से चलाया जा रहा है मैं उन तमाम मातृशक्ति वरिष्ठ जन एवं युवा साथियों का आभार करती हूं की आप निर्दयी सरकार के विरोध मैं उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए पहले दिन से लगे हुए हैं हमें हार नहीं माननी है अभी तो हम सिर्फ गांधीवादी की तरीके से अपनी बेटी को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं अगर यह सरकार फिर भी हमारी बेटी को न्याय ना दे सके और हमारे युवा बेरोजगारों को उनका हक ना दिला सकी तो हमें यह शांति पूर्वक आंदोलन को उग्र करने में बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा और अभी तो सिर्फ हम यहाँ बैठकर जनगीत गाकर सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं कहीं ये ना हो कि हमें मजबूरन उग्र आंदोलन चलाने को मजबूर होना पड़ेगा ।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक संजय सिल्सवाल ने किया । धरने में लक्ष्मी बुडाकोटी, सावित्री नेगी, रामेश्वरी चौहान, जया डोभाल, रोशनी देवी, माना देवी, उमा सिंह पंवार, गौरव कुमार , कुसुम जोशी, विजय पाल रावत, जयेंद्र रमोला, प्रवीण जाटव, उमा देवरानी, देवी प्रसाद व्यास, मदन सिंह राणा, दीपक जाटव, विनोद रतूड़ी, भगवती देवी चमोली, सतु रागंड, कमला पोखरियाल, रोशना खरोला, संजय सिलस्वाल, विक्रम भंडारी, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, सुधा बडोनी, सुरेंद्र सिंह नेगी, अरविंद हटवाल, लक्ष्मी कंडवाल, युधवीर सिंह नेगी, राकेश, विमला रावत, हरि राम वर्मा, गौरव राणा, एलपी रतूड़ी, कांता प्रसाद जोशी, जगमोहन सिंह नेगी, रविन्द्र प्रकाश भारद्वाज, सूरज कुकरेती, बीपी भारद्वाज आदि मौजूद रहे।