तीर्थनगरी ऋषिकेश में अंकिता भंडारी न्याय यात्रा
सोती सरकार को जगाना है यात्रा का उददेश्यः गोदियाल
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के उददेश्य से कांग्रेस की अंकित भंडारी न्याय यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने शिरकत की।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा के तहत बुधवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश में कांग्रेसियों ने अंकिता भंडारी न्याय यात्रा निकाली। रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन से शुरू हुई अंकिता भंडारी न्याय यात्रा त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तंभ पर संपन्न हुई।
अंकिता भंडारी न्याय यात्रा में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व लोकसभा प्रभारी हरिद्वार गणेश गोदियाल ने कहा कि राज्य कीसोती हुई सरकार को जगाने के उद्देश्य से उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा अयोजित की गई। उन्हांेंने कहा कि अंकिता भंडारी के परिजनों द्वारा जो शक संदेह व्यक्त किए जा रहे हैं उन पर पुलिस को जांच करनी चाहिए न कि परिजनों से प्रमाण मांगने चाहिए।
जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल जी ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी का फर्क जग जाहिर हो चुका है जिस जनता को ये लोग ष्बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओष् का नारा दे रहे थे आज उन भाजापाइयो से ही बहू बेटियों को बचाना मुश्किल हो रहा है’।
पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण एवं पूर्व विधायक प्रत्यशी जयेंद्र रमोला जी ने कहा कि ना तो देश में और ना ही प्रदेश में रोजगार की कोई व्यवस्था हो रही है जिसके कारण हमारे युवाओं को अपने स्थान को छोड़कर अन्यत्र जाना पड़ता है और वह शोषण का शिकार होते है ऐसी ही कु-व्यवस्था की शिकार हमारे उत्तराखंड की बेटी जो पढ़ लिख कर अपने परिवार का हाथ बटाना चाहती थी वो भी इन भाजपाई नेता पुत्र व उसके मित्रो के शातिर इरादो की भेंट चढ़ गई’।
ऋषिकेश महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल खरोला जी ने कहा कि भाजपा सरकार अंकिता के हत्यारो को दंड देने की बजाये उनको बचाने का काम कर रही है अंकिता के जिस कमरे से सबूत मिल सकते थे उसको भी बुलडोजर की मदद से तेहस नेहस करवा दिया गया आज की इस न्याय पद यात्रा का मुख्य उद्देशय ही महिला विरोधी इस सोती हुई सरकार को उसकी कुम्भकर्णी नींद से जगाना है और जब तक ये सरकार इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करेगी कांग्रेस पार्टी इसी तरह से आंदोलन के माध्यम से सरकार को झकझोड़ने का अपना प्रयास करती रहेगी’
’आज की पदयात्रा कार्यक्रम में ’महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी मेंबर जयेंद्र रमोला,प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, विजयपाल रावत , मदन मोहन शर्मा, सुधीर राय, प्रदीप जैन, अरविंद जैन, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, ऋषि सिंघल, भगवती प्रसाद सेमवाल, सोहन लाल रतूड़ी, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, विजय लक्ष्मी शर्मा, राधा रमोला, भगवान सिंह पंवार, जगत नेगी, शकुंतला शर्मा, मालती, मधु मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष रुकम पोखरियाल, राहुल रावत, बी.एस. पयाल, चंदन पंवार प्रदीप चंद्रा, सुभाष जखमोला, मंडलम अध्यक्ष राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, रविन्द्र प्रकाश, श्रीमती रेनू बिष्ट, बी.एस., छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव,छात्रसंघ कोषाध्यक्ष साक्षी रांगड़, विक्रम भंडारी, गजेंद्र विक्रम शाही, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, सरोजनी थपलियाल, विजयपाल सिंह पंवार, धर्मेंद्र गुलियाल, सुरेश खरोला, अशोक शर्मा, परमेश्वर राजभर, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, धर्मराज सिंह पुंडीर, राजेंद्र पंत, विश्वजीत अधिकारी, मिन्हाल हाशिम , जतिन जाटव, देवी प्रसाद, अभिषेक शर्मा ,कल्याणी, उषा भंडारी, योगराजदत्त नौटियाल , सावित्री देवी, प्रवीण जाटव, अजय राजभर, अभिनव सिंह मलिक, ऋषभ राणा, इमरान सैफी, सनी प्रजापति, ओम सिंह पवार, अजय दास, गौरव अग्रवाल, रमेश चौहान आदि भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।