संत रविदास के आदर्शों को जीवन में उतारने की जरूरत : अनिता ममगाईं
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। संत रविदास जी के आदर्शों को जीवन में उतारने की जरूरत है। उन्होंने समाज को जाति-धर्म से उपर उठकर सकारात्मक दिशा देने का काम किया।
ये कहना है कि नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं का। मेयर रविवार को रविदास जंयती पर जाटव बस्ती (अंबेडकर नगर) में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। संत रविदास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए महापौर ने उन्हें नमन किया।
उन्होंने कहा कि संत रविदास समानता में विश्वास रखते थे। हमें उनके जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए।उन्होंने अपना जीवन जातिविहीन और भेदभाव रहित समाज के निर्माण में लगाया। उनका दिया संदेश जन्म ओर कुल के कारण कोई छोटा या महान नही बनता उसके कर्म उसे छोटा अथवा महान बनाते हैं आज भी प्रांसगिक हैं।
कार्यक्रम के उपरांत आयजको संग महापौर ने प्रसाद भी वितरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक विनोद सूद, पंकज शर्मा, विजय बडोनी, विपिन पंत, अक्षय खेरवाल, राजेश गौतम, जॉनी लाम्बा, राकेश पारछा, खुमेंदर , विनेश कुमार, नरेश खेरवाल, मुकेश खेरवाल, रेखा, दीपक जाटव, विनोद भारती,पंकज जाटव, महेंद जाटव आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।