तीर्थ पुरोहितों के साथ बदरीनाथ में हो रहे अन्याय के मामले को सांसद बलूनी के सम्मुख रखा

तीर्थ पुरोहितों के साथ बदरीनाथ में हो रहे अन्याय के मामले को सांसद बलूनी के सम्मुख रखा
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देवप्रयाग। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का देवप्रयाग में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर श्री बदरीनाथ धाम में ड्रीम प्रोजेक्ट के नाम पर तीर्थ पुरोहितों के साथ हो रहे अन्याय का मामला उठाया गया।

चुनाव जीतने के बाद पहली बार देवप्रयाग पहुंचे गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। सांसद बलूनी ने लोगों का आभार प्रकट करते हुए भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की बेहतरी के लिए किसी भी स्तर पर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

इस मौके पर नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल ने उनके सम्मुख श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों के साथ हो रहे अन्याय का मामला रखा। ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम कर रही निर्माण एजेंसी हर स्तर की मनमानी कर रही है।

निर्माण एजेंसी की मनमानी से पंचभैया मोहल्ला टूटने लगा है। अलकनंदा के कटाव ने पूरे क्षेत्र को खतरा पैदा कर दिया है। इस पर उठ रहे सवालों पर जिला प्रशासन गौर नहीं कर रहा है। तीर्थ पुरोहितों के मुआवजे और आवास आवंटन में पारदर्शिता का अभाव है।

ज्ञापन में सांसद से बदरीनाथ में तीर्थ पुरोहितों के साथ हो रहे अन्याय के मामले में दखल देने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा देवप्रयाग नगर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की भी मांग की गई है।

स्वागत करने वालों में नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती शुभांगी कोटियाल, पूर्व प्रमुख जयपाल पवार, भगवान सिंह, राहुल कोटियाल, अर्जुन सिंह, प्रताप सिंह रावत, प्रधान उमेर सिंह , सभासद रूपेश गुसांई, सभासद विकास ध्यानी, कमला देवी, मुन्ना देवी, सुषमा देवी, श्रीमती कृष्णा कैन्तुरा, मीनाक्षी देवी, पल्लवी कोटियाल, सुरेश राणा,जवाहर लाल, प्रधान होशियार सिंह, अमर सिंह, डी एस जयाडा आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *