गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में साप्ताहिक साम्प्रदायिक सदभावना कार्यक्रम

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में साप्ताहिक साम्प्रदायिक सदभावना कार्यक्रम
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

अगस्त्यमुनि। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, अगस्त्यमुनि में साप्ताहिक साम्प्रदायिक सदभावना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सभी को एकजुट होकर देश की बेहतरी के लिए काम करने पर जोर दिया गया।

कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. पुष्पा नेगी के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय द्वारा संचालित ’ राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान’ के दिशा-निर्देश पर 19 नवम्बर 2022 से 25 नवम्बर 2022 तक चलने वाले “साप्ताहिक साम्प्रदायिक सद्भावना“ कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया गया।

प्रिंसिपल प्रो. नेगी ने कहा कि भारतवर्ष एक धर्मनिरपेक्ष देश है, इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि यहाँ सभी धर्म एवं सम्प्रदाय एकजुट होकर आगे बड़े हैं, देश के हर सम्प्रदाय का राष्ट्र के विकास में विशिष्ट योगदान रहा है । ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन देश की एकजुटता के स्मरण के लिये किया जाता है ।

उन्होंने कहा कि धर्म हमें नियम और आचरण सिखाता है, धर्म का मतलब स्वयं को जानना है, व्यक्ति जब स्वयं को पहचान लेता है तब समस्त भेदभाव से रहित होकर स्थूल से सूक्ष्म तक पहुँचता है । इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक डा. अंजना फरर्वाण  ने ’राष्ट्रीय साम्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान’ के कार्य एवं उद्देश्य बताए, उन्होंने कहा कि हम सभी भेदभाव निरपेक्ष होकर ’ एक हवा एक पानी’ के सन्देश को धारण करें साथ ही उन्होंने साप्ताहिक सद्भावना कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।

इसके पश्चात प्रो. नेगी ने हरी झंडी दिखाकर छात्र – छात्राओं को सद्भावना रैली के लिए रवाना किया । छात्र – छात्राओं ने कॉलेज परिसर से विजय नगर बाजार पहुँचकर अनेकता में एकता एवं साम्रदायिक, जातिगत, धर्मगत सद्भावना हेतु तख़्ती , नारे एवं गीत के माध्यम से स्थानीय जनता को जागरूक किया । रैली के बाद मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रिद्धि बी. एड. प्रथम वर्ष , द्वितीय स्थान शिवानी बी. एड. प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान आरती बी.एड. प्रथम वर्ष तथा बालक वर्ग में प्रथम स्थान अंकित बी. ए. प्रथम सत्र, द्वितीय स्थान अनुज रावत बी. एस. सी. प्रथम सत्र, तृतीय स्थान प्रियांशु भट्ट बी. एस. सी. प्रथम सत्र ने प्राप्त किया ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक  और छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *