कीर्तिनगर में कार खाई में गिरी, तीन की मौत
तीर्थ चेतना न्यूज
कीर्तिनगर। कीर्तिनगर क्षेत्र में एक बोलेरो के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिल रही जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम कीर्तिनगर के डागर-पैंडुला मोटर मार्ग पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार कीर्तिनगर निवासी पंकज, दुगडडा, टिहरी निवासी रमेश लाल और गणेश की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया।
बहरहाल, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद शवों को गरही खाई से निकाला। घायल मनोज को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।