बदरीनाथ हाइवे पर टेंपो ट्रेवलर अलकनंदा में गिरा, 10 की मौत
तीर्थ चेतना न्यूज
रूद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाइवे पर एक टेंपो ट्रेवलर के अलकनंदा में गिरने से 10 लोगों के हताहत होने की आशंका है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक रूद्रप्रयाग नगर से करीब पांच किमी आगे रैतोली के पास तीर्थ यात्रियों से खचाखच भरा टेंपो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा में समा गया। इसमें चालक समेत 17 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। आशंका है कि इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक पुलिस प्रशासन ये किसी अन्य स्रोत से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक हादसे में घायल हुए सात लोगों को पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर दिया है। घायलों को एयर लिफट कर उपचार के लिए एम्स, ऋषिकेश पहुंचाया जा रहा है। करीब 10 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। इनके हताहत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन को लीड कर रहे हैं।