हरिद्वार। गलवान वैली में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को आम आदमी पार्टी ने श्रृद्धांजलि अर्पित की। साथ ही मांग की कि भारत सरकार कूटनीतिक और सेना सीमा पर चीन को मुंहतोड़ जवाब दे।
बुधवार को आदमी पार्टी जिला इकाई की बैठक चीनी सेना से हुई झड़प में हमारे 20 जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए चीन की निंदा की गई एवम केंद्र सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। इस अवसर पर पार्टी की जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने चीन की इस कायराना हरकत की निंदा करते हुए कहा कि चीन भारत का कभी भरोसेमंद पड़ोसी नही रहा।
उसकी इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से कठोर कार्यवाही की मांग की गई एवम भारत को चीन से निर्मित उत्पादों पर रोक लगाने की मांग करते हुए सरकार से अन्य विकल्पों पर विचार करने की बात की।
जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि भारत अब 1962 वाला देश नही रहा। भारतीय सेना ने चीन की कायराना हरकत का जवाब दिया और उनके 43 जवानों को मौत के घाट उतार दिया परंतु ये नाकाफी है। अब वक्त आ गया कि चीन को इस कायराना हरकत का माकूल जवाब दिया जाए पूरा देश सरकार के साथ है।
विधानसभा प्रभारी रानीपुर संजय मेहता ने चीन के इस कायराना हरकत की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की। आज पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी की मौजूदगी में रानीपुर विधान सभा प्रभारी संजय मेहता एवं अर्जुन सिंह के नेतृत्व में कार्तिक झा, पूर्व व्यापार अध्यक्ष चोक बाजार नरेश गर्ग, तनुज शर्मा, अनुभव राघव ने पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर अनिल सती, संजय मेहता, अर्जून सिंह, अरविंद कुमार, मौजूद रहे।