देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना बेकाबू होने लगा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 658 नए मामले सामने आए। देहरादून और हरिद्वार में तो हर दिन कोरोना विस्फोट हो रहा है।
राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 18571 हो गई है। अभी तक 12534 लोग कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 5735 एक्टिव केस हैं। शनिवार को सामने आए 658 केस में देहरादून में 179, हरिद्वार 161, यूएसनगर 90, टिहरी 64, अल्मोड़ा 54, नैनीताल में 45, उत्तरकाशी में 19, बागेश्वर में 16, पिथौरागढ़ 11, पौड़ी और चंपावत में छह,चमोली में पांच और रूद्रप्रयाग जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
कोरोना पॉजिटिव मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 250 हो गया है।
यह भी पढ़ेः मुनिकीरेती-ढालवाला में बना भय का माहौल
यह भी पढ़ेः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना पॉजिटिव