चार प्रोफेसरों ने छोड़ी श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की नौकरी
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। चार बेहद योग्य प्राध्यापक श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की नौकरी से बॉय बॉय कर वापस उच्च शिक्षा विभाग में लौट गए हैं। इससे विश्वविद्यालय का एक विभाग तो प्राध्यापक विहीन हो गया।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से प्राध्यापकों का लगातार मोहभंग हो रहा है। एक बार फिर से चार बेहद योग्य प्राध्यापकों ने विश्वविद्यालय की नौकरी को बॉय-बॉय कर गवर्नमेंट डिग्री/पीजी कॉलेज के लिए लौट गए हैं। इसमें गृह विज्ञान की प्रो. प्रीति कुमारी भी शामिल हैं।
प्रो. प्रीति कुमारी के चले जाने से फिलहाल विश्वविद्यालय का गृह विज्ञान विभाग प्राध्यापक विहीन हो गया। इसके अलावा जूलोजी से प्रो. राकेश कुमार, फिजिक्स से प्रो. राज कुमार और कॉमर्स से प्रो. राजमणि लाल ने भी विश्वविद्यालय को टाटा बाय बाय करने वालों शामिल हैं।
इस तरह से विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में लगातार प्राध्यापकों के पद कम हो रहे हैं। ये विश्वविद्यालय के लिए चिंता की बात हो या न हो। मगर, इससे छात्र/छात्राएं की पढ़ाई जरूर प्रभावित होगी।
बहरहाल, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महावीर सिंह रावत ने चार प्राध्यापकों के वापस उच्च शिक्षा के लिए कार्यमुक्त होने की बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि शीतकालीन अवकाश के बाद गृह विज्ञान के लिए प्राध्यापक की व्यवस्था हो जाएगी।