उत्तरकाशी जिले में 20 अध्यापकों को मिले नियुक्ति पत्र

उत्तरकाशी जिले में 20 अध्यापकों को मिले नियुक्ति पत्र

तीर्थ चेतना न्यूज

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिलें में 20 डीएलएड प्रशिक्षितों को राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति दी गई।

शुक्रवार को सुमन सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान ने नियुक्ति पत्र बांटे। नियुक्ति पत्र पाकर प्रशिक्षितों के चेहरों पर संतोष और खुशी देखी गई। इस मौके पर विधायक ने नियुक्ति पाए युवाओं को बधाई दी। पहले दिन 20 डीएलएड प्रशिक्षितों के नियुक्ति पत्र तैयार किए गए थे। इसमें नौ बैकलॉग के शामिल थे।

जिला शिक्षाधिकारी बेसिक अमित कोटियाल ने बताया कि 17 अभ्यर्थी ही नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिले में प्राथमिक शिक्षकों के 211 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसमें 70 पद बैकलॉग के भी शामिल है।

इस मौके पर डीईओ बेसिक अमित कोटियाल के अलावा डीईओ माध्यमिक शैलेंद्र अमोली आदि अधिकारी मौजूद थे।

Tirth Chetna

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *