आदि धाम बदरीनाथ के कपाट 19 नवंबर को बंद होंगे। जबकि बाबा केदार, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 21 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।
बदरीनाथ, केदारनाथ समेत समूह के अन्य मंदिरों के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर तय की गई। बदरीनाथ परिक्रमा मंडप में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल समेत अन्य अधिकारियों ने कपाट बंद होने की तिथि तय की।
इसके मुताबिक 19 नवंबर को शाम सात बजकर 28 मिनट पर शीतकाल के लिए कपाट बंद कर दिए जाएंगे। जबकि केदारनाथ के कपाट 21 अक्तूबर को प्रातः आठ बजे बंद किए जाएंगे। इसी दिन उत्सव डोली शीतकालीन गददी स्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर के लिए रवाना होगी।
इसके अलावा द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट 22 नवंबर को प्रातः आठ बजे और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 27 नवंबर को 10 बजेकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।