14 बीघा में दशहरा रामलीला हेतु ध्वज स्थापना

मुनिकीरेती। 14 बीघा मुनिकीरेती में गंगा रामलीला समिति के बैनर तले प्रस्तावित दशहरा रामलीला हेतु ध्वज स्थापना की गई। इस मौके पर पर रामलीला को भव्य तरीके से आयोजित करने हेतु समिति के सदस्यों ने चर्चा की।
गंगा रामलीला समिति 14 बीघा इस वर्ष दशहरा में भव्य रामलीला का आयोजन करने जा रही है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को रामलीला के आयोजन हेतु ध्वज स्थापना का काम पूरा कर लिया गया है।
ध्वज स्थापना से पहले नगर भी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की और भव्य रामलीला के आयोजन के सहयोग की बात कही।
प्रमोद पुंडीर, देवेंद्र दत्त जोशी का सहयोग भी रहा। इस मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, महामंडलेश्वर दयाराम दास, गंगा रामलीला समिति के अध्यक्ष राजपाल राणा, महासचिव अनिल बडोनी, कोषाध्यक्ष संदीप परमार, मनीष उनियाल, गंगा रावत, डा. विकास सूर्यवंशी, प्रदीप सकलानी आदि मौजूद थे।