रूद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही और शिकायत पर जिले के 10 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एक साथ इतने पुलिस कर्मियों सस्पेंड होने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
मामला ऊधमसिंहनगर जिले का है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद और कार्य में लापरवाही सामने आने पर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने आईटीआई थाने के आठ और रूद्रपुर की आवास विकास चौकी के दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
एसएसपी कुंवर की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बड़ी कार्रवाई को लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं।