देहरादून जिले की दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न हो गई। कनिष्ठ वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता में पीवाईडीएस, देहरादून ने प्रथम और वरिष्ठ वर्ग के समूह गान में जीजीआईसी कौलागढ़ प्रथम रहा।
कन्या गुरूकुल महाविद्यालय में हुई प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्रों को मसूरी के विधायक गणेश जोशी ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने संस्कृत के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए स्कूलों में हो रहे प्रयासों की सराहना की।
बहरहाल, कनिष्ठ वर्ग संस्कृत नाटक में सारा देव इंटर कालेज, दीपनगर प्रथम, कन्या गुरूकुल महाविद्यालय द्वितीय और जीजीआईसी, ऋषिकेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य पीवाईडीएस, देहरादून ने प्रथम,डीएवी पब्लिक स्कूल रायपुर द्वितीय और जीजीआईसी कालसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वाद-विवाद में श्रीमद दयानदं आर्य ज्योतिमठ पौंधा ने प्रथम,जीआईसी कटा पत्थर द्वितीय और नेपाली संस्कृत विद्यालय, ऋषिकेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग की समूह गान प्रतियोगिता में जीजीआईसी कौलागढ़ ने प्रथम, पीएसके संस्कृत महाविद्यालय, ऋषिकेश द्वितीय और स्थली आर्य कन्या विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वाद विवाद प्रतियोगिता में श्रीमद दयानदं आर्य ज्योतिमठ पौंधा ने प्रथम,एसजीआरआर लक्ष्मण संस्कृत विद्यालय द्वितीय और द्रोण स्थली आर्य कन्या विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के संयोजक डा. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि प्रथम दो स्थानों पर रही टीम प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।