मुनिकीरेती में दर्शन उत्सव 12 मार्च से
ऋषिकेश। मुनिकीरेती में दर्शन उत्सव 12 मार्च से शुरू होगा। सात दिवसीय उक्त आयोजन में योग और आयुर्वेद के विभिन्न अवयवों से लोग रूबरू होंगे। आयोजन की तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है।
उक्त जानकारी यूनिवर्सल योग कॉन्सियसनेस के योगी जयदेवन ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि मुनिकीरेती के गंगा रिसोर्ट में 12 मार्च को शुरू होने वाला दर्शन उत्सव 18 मार्च तक चलेगा। इसमें योग और आयुर्वेद को विशेषज्ञों की गंभीर चर्चा के साथ ही लोगों को योग के परंपरागत स्वरूप से अवगत कराया जाएगा।
इसके अलावा क्लीन ऋषिकेश, क्लीन गंगा को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। दर्शन उत्सव में योग कार्यशाला, योग टीचिंग एवं वर्कशॉप, आरोग्य वेलनेस एक्सपो, वेलनेस टूरिज्म एक्सपो, हेल्दी फूड एंड ऑरगेनिक फार्मिंग एक्सपो और सांस्कतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।
योगी जयदेवन बताया कि नवंबर में इसे इंटरनेशनल स्वरूप के साथ आयोजित किया जाएगा।