पीएम श्री जीपीएस लक्ष्मणझूला, जीआईसी दुआधार और जीपीएस बांसकाटल में मनाया गया गढभोज दिवस
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, दुआधार और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसकाटल में गढ़भोज दिवस की धूम रही। इस मौके पर पर छात्र/छात्राओं को उत्तराखंड की कृषि उपज के साथ ही गढ़भोज के औषधीय गुणों से अवगत कराया गया।
सोमवार को पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला में गढ़भोज दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी बड़थ्वाल ने नन्हें छात्र/छात्राओं को गढ़भोज दिवस के बारे में बताया। साथ ही क्षेत्र में घरों में भोजन के लिए उपयोग होने वाली कृषि उपज के बारे में जानकारी दी।
गढ़भोज में बनने वाले व्यंजन और उनके औषधीय गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। स्कूल में मिड-डे-मील में भी छात्र/छात्राओं को गढ़भोज परोसा गया। इस मौके पर शिक्षक अमरीश कुमार मौजूद रहे।
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दुआधार में भी गढ़भोज दिवस की धूम रही। इस मौके पर मिड-डे-मील में भी गढ़भोज तैयार किया गया। इससे पूर्व शिक्षक दुर्गेश सती ने छात्र/छात्राओं को गढ़भोज दिवस के बारे में जानकारी दी। इसे मनाए जाने के उददेश्य के बारे में बताया।
इस मौके पर गढ़ व्यंजन और इसके औषधीय गुण विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अर्जुन नेगी ने प्रथम, सुचिता ने द्वितीय और साधना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके दुर्गेश सती, आशुतोष उपाध्याय, पीपी रावत, हरेराम राय, डा. यूएस रावत, सुरेंद्र सिंह जेठूड़ी, शीला बिष्ट, आइएस शाक्य, राकेश बच्छवाण आदि मौजूद रहे।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसकाटल में गढ़भोज दिवस मनाया गया। इस मौके पर शिक्षक विजयपाल कैंतुरा ने नन्हें छात्र/छात्राओं गढ़भोज के बारे में जानकारी दी। गढ़भोज के औषधीय गुणों के बारे में बताया गया।
इस मौके पर नन्हंे छात्र/छात्राओं ने गढ़भोज को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से रैली भी निकाली। मिड-डे-मील में भी छात्र/छात्राओं को गढ़भोज परोसा गया।