गवर्नमेंट पीजी कॉलेज गैरसैंण में रही गढ़भोज दिवस की धूम

तीर्थ चेतना न्यूज
गैरसैंण। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, गैरसैंण में गढभोज दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गढ़भोज को प्रोत्साहित करती नाना प्रतियोगिताएं आयोजि की गई।
सोमवार को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो० के०एन० बरमोला के निर्देशन में गढ़भोज दिवस मनाया गया। इस मौके पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रथम,द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना प्राप्त छात्र/ छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा छात्र/छात्राओं को उत्तराखंड के विभिन्न औषधि युक्त फसलों से उत्पन्न उत्पादन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। तत्पश्चात निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।
जिसमें सौरभ सिंह ने प्रथम, कु० सायना ने द्वितीय और कु0 प्रियांशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार में करन, सानिया, दीपांशु, जगदीश, गौरव सिंह रहे। पुरस्कार के तहत क्रमशः 1000,750,500,300 धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ0 इंद्रसिंह कोहली, डॉ0 कविता बिष्ट, डॉ0 नीतू थपलियाल डॉ0नवीनराम, डॉ0निशा तथा समस्त छात्र/छात्राएं में उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनोद फरसवाण ने किया।